जनपद के गंगापार इलाके के सोरांव थाना परिसर में मुकदमें में सीज देशी शराब की 546 पेटियों में से 116 पेटियों के गायब होने व उनमें से कुछ की बरामदगी स्थानीय व्यक्तियों के पास से प्राप्त होने पर दोषी हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल मुंशी सहित दो अन्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो स्थानीय आरोपियों के साथ मुंशी राजकुमार को जेल भेजा गया, जबकि हेडकांस्टेबल विजय बहादुर यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
" alt="" aria-hidden="true" />
सोरांव के रैया गांव में पिछले कुछ दिनों से शराब बेची जा रही थी। इसकी जानकारी पर एसएसपी ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम को रैया गांव भेजने का निर्देश दिया था। इस पर शुक्रवार को गांव पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर पूर्व प्रधान जियालाल निर्मल व दारा पटेल को हिरासत में ले लिया। उनके पास से एक पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ में क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि उक्त शराब को सोरांव थाने का एक सिपाही के माध्यम से बेचने के लिए गांव लाया जाता था।
क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में सिपाही को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सोरांव थाने के मालखाने की चाबी दीवान विजय बहादुर के पास रहती है। इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। क्राइम ब्रांच ने दीवान को भी हिरासत में ले लिया। क्राइम ब्रांच ने दीवान और सिपाही के साथ ही जियालाल निर्मल व दारा पटेल को हिरासत में लेने के बाद उनके खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल मामले में अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है। वहीं आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शराब बेचने वाले दो लोगों और दो सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सोरांव थाने में दी गई है। इस संबंध में सीओ सोरांव का कहना है कि कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रैया गांव में बेची जाने वाली शराब सोरांव थाने के मालखाने से निकाली गई थी। जानकारी के अनुसार कुल 546 पेटी शराब थी, जिसमें से 116 पेटी शराब बेची जा चुकी थी। हरियाणा की इस शराब को पुलिस ने करीब दो माह पूर्व सोरांव में हाईवे पर बरामद की थी।