आज से शुरू हुए IAS, IPS के लिए इंटरव्यू, 2304 कैडिंडेट होंगे शामिल

UPSC ias ips civil services interview: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के इंटरव्यू आज से शुरू हो गए हैं.  इंटरव्यू की तारीख 23 जनवरी को जारी कर दी गई थी. बता दें, यूपीएससी 17 फरवरी से 3 अप्रैल, 2020 तक सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पर्सनालिटी टेस्ट आयोजित करेगा. इस इंटरव्यू के लिए 2304 उम्मीदवार  शामिल होंगे.


कब जारी हुए थे प्री और मेंस के रिजल्ट


सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2 जून, 2019 को आयोजित की गई थी. जिसके लिए परिणाम 12 जुलाई, 2019 को घोषित किए गए थे. यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी, जिसके लिए 14 जनवरी, 2020 को परिणाम घोषित किया गया था.


कितने मार्क्स का होगा यूपीएससी इंटरव्यू


यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए तीन पड़ाव पार करने होता है. पहली प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. जहां मेन्स परीक्षा 1750 मार्क्स की होती है वहीं इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है. बता दें, कुल 2304 उम्मीदवारों को चयन यूपीएससी इंटरव्यू के लिए  हुआ है.


नोट- ये उम्मीदवार देंगे इंटरव्यू, यहां करें क्लिक .