बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को पद्मश्री देने की घोषणा की गई है. इस खबर के बाद कंगना के चाहने वाले लगातार बधाई दे रहे हैं. इसकी खुशी कंगना के चेहरे पर भी दिखाई दे रही है. कंगना के बेबाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं. इस घोषणा के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी कंगना को बधाई संदेश भेजे.
ऐसे में राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कंगना को बधाई देते हुए एक लेटर भेजा है. जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली इसका मजाक बनाकर एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है-'' ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजा हैं,कंगना का पता नहीं मगर मुझे बहुत मजा आ रहा है''
कंगना की बहन रंगोली सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इससे पहले भी आलिया के अलावा करण जौहर, करीना कपूर, रणवीर सिंह के साथ इनके विवाद हो चुके हैं. हमेशा ट्वीट को लेकर रंगोली चंदेल चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले जब करीना ने आलिया को घर की बहू बनाने के लेकर खुशी जाहिर की थी इस पर भी रंगोली ने ट्वीट कर गलत बयान दिए थे.