अर्नब गोस्वामी को प्लने में परेशान करने को लेकर बोले कुणाल कामरा- ये विरोध रोहित वेमुला के लिए था

 इंडिगो विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान करने के मामले में विमान कंपनियों की ओर से स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसा बारे में बोलते हुए कुणाल कामरा ने कहा कि वह सिर्फ पीएचडी रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला के साथ एकजुटता प्रकट करना चाहते थे और उन्होंने कभी भी उदंड या गलत व्यवहार नहीं किया.


 


कामरा ने कहा कि हवाई यात्रा करने पर रोक लगाना उनके लिए हैरान करने वाला नहीं है और उन्होंने बताया कि उन्होंने गोस्वामी को कथित रूप से क्यों परेशान किया. कामरा ने एक नये बयान में कहा कि वह वेमुला की मौत पर गोस्वामी के टीवी शो पर कवरेज को लेकर अगर प्रतिक्रिया नहीं देते तो वह अपने आपको कभी भी माफ नहीं कर पाते.


 


हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र वेमुला ने परिसर में कथित तौर पर जातीय भेदभाव से परेशान होकर जनवरी 2016 में खुदकुशी कर ली थी.


 


कॉमेडियन ने इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में गोस्वामी को कथित रूप से परेशान किया था जिसके बाद मंगलवार को इंडिगो और एअर इंडिया ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था. कामरा ने ट्विटर पर घटना का वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में कामरा को वेमुला की मौत का ज़िक्र करते हुए सुना जा सकता है. यह वीडियो विभिन्न घटनाओं का संग्रह है.